Cyclone Fengal: चक्रवात फेंगल का कहर: घर पर गिरी चट्टान, 5 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, CM ने किया 5 लाख मुआवजे का ऐलान

Cyclone Fengal: चक्रवात फेंगल का कहर: घर पर गिरी चट्टान, 5 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, CM ने किया 5 लाख मुआवजे का ऐलान

Tamil Nadu Cyclone Fengal: तमिलनाडु में चक्रवात तूफान फेंगल(Cyclone Fengal) ने तबाही मचा रखी है. चक्रवात फेंगल के बाद भारी बारिश से कहर जारी है. बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ. इस वजह से एक घर पर चट्टान गिर गया. जिसकी चपेट में आकर 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई.

घर पर गिरा चट्टान 

जानकारी के मुताबिक़, तमिलनाडु के तिरुवन्नामलई जिले में रविवार देर शाम भूस्खलन हुआ. जिसके बाद एक चट्टान अन्नामलईयार पहाड़ी की निचली ढलान पर स्थित वीओसी नगर में घर पर गिर गया. जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. घटनास्थल के पास कई अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. कई लोग घर के मलबे में दब गए.

7 लोगों की मौत

वहीँ, इसकी चपेट में आकर पांच बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई. जिनमे से चार के शव बरामद किए गए हैं. उन्हें अस्पताल भेजा गया है. वहीँ अन्य की तलाश की जा रही है. मृतकों की पहचान, राजकुमार और उनकी पत्नी मीना (उम्र 27), बेटा गौतम (उम्र 9), बेटी इनिया ( उम्र 5), राजकुमार के पडोसी सरवनन की बेटी राम्या (उम्र 7) मंजूनाथन की बेटी विनोथिनी (उम्र 14) और सुरेश की बेटी महा (उम्र 7) के रूप में हुई है.

घटनास्थ्ल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. NDRF और सेना को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है. साथ ही प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है.  घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम छा गया है. 

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तिरुवन्नामलाई जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतक के  परिवारों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. इस सम्बद्ध में एक प्रेस विपति जारी किया गया है. 

जिसमे कहा गया है तिरुवन्नामलाई जिला और सर्कल, वी.यू.सी. दिनांक 01-12-2024 को शाम लगभग 4 बजे भारी बारिश के कारण नगर 11वीं स्ट्रीट में रहने वाले राजकुमार को पता चला कि उनके घर पर एक पेड़ गिर गया है, जब उन्होंने अपने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की. पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान लुढ़ककर उसके घर के ऊपर गिरी और उसका घर मिट्टी और चट्टान से ढककर ढह गया. इसकी जानकारी होने पर जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को सूचित किया और बल के कमांडर समेत 39 जवान कल रात से ही बचाव कार्य में लगे हुए हैं. दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और संवेदना व्यक्त करने के अलावा, मैंने जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री सामान्य राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये देने का भी आदेश दिया है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share