Cyber Fraud: मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय को भी नहीं छोड़ा: सीएम की फेक आईडी, हरकत में आई साइबर पुलिस

Cyber Fraud: मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय को भी नहीं छोड़ा: सीएम की फेक आईडी, हरकत में आई साइबर पुलिस

Cyber Fraud: रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय के फर्जी फेसबुक आईडी से जानकारी मिलते ही राज्‍य पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में साइबर पुलिस ने उस फेक आईडी को ब्‍लॉक कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

पुलिस अफसरों ने बताया कि सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग सेल को मुख्यमंत्री के नाम से फेसबुक फेक आईडी संचालित होने की जानकारी मिली। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। फेक आईडी के माध्यम से किसने मुख्यमंत्री के नाम से फेसबुक प्रोफाइल बनाया है। इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस अफसर के मुताबिक आईपी एड्रेस के माध्यम से फेक आईडी बनाने वाले की पहचान की जा रही है।

इस बीच सूत्रों का कहना है कि जिन लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम से बनाए गए फेक आईडी से भेजे गए फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया है, उन लोगों को कई फेक मैसेज पोस्ट किए जा रहे हैं। साथ ही फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने वालों को मुख्यमंत्री के नाम से आदेश जारी करने की बात सामने आई है। फेक आईडी से किसी से किसी भी तरह की डिमांड किए जाने की मांग की गई है या नहीं, यह अब तक स्पष्ट नहीं है। फेक आईडी बनाने वाला जालसाज राज्य का है या राज्य के बाहर का है, इस बात की जानकारी आईपी एड्रेस ट्रेस होने की बाद ही पता चलेगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share