Custom Chat Theme Feature: WhatsApp में आ रहा है नया Custom Chat Theme फीचर, अब अपनी पसंद से बदल सकेंगे चैट का रंग-रूप!…

WhatsApp Custom Chat Theme Feature: दुनियाभर में करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स और अपडेट लाता रहता है। अब खबर है कि WhatsApp एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को अपनी चैट विंडो को पर्सनलाइज करने की सुविधा देगा। जल्द ही आप अपनी पसंद के हिसाब से अपनी WhatsApp चैट का रंग-रूप बदल सकेंगे।
iOS के बाद अब Android पर भी
यह फीचर पहले ही iOS यूजर्स के लिए WhatsApp के बीटा वर्जन पर उपलब्ध कराया जा चुका है। अब Android यूजर्स के लिए भी यह सुविधा जल्द ही आने वाली है। यानी जल्द ही Android और iOS, दोनों ही प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को यह नया फीचर देखने को मिलेगा।
क्या है यह नया फीचर?
WABetaInfo, जो WhatsApp के नए फीचर्स पर नजर रखता है, ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि जल्द ही यूजर्स चैट बबल के लिए अपना मनपसंद रंग चुन सकेंगे। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें WhatsApp के बीटा वर्जन में ‘चैट थीम’ नाम का एक नया सेक्शन दिख रहा है। इसमें ‘मैसेज कलर’ और ‘वॉलपेपर’ के विकल्प भी दिख रहे हैं।
10 नए चैट थीम
रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp कम से कम 10 नए चैट थीम लाने वाला है। यूजर्स को अपने हिसाब से चैट कस्टमाइज करने के लिए कई सारे विकल्प मिलेंगे।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
एक बार जब आप अपनी पसंद का रंग चुन लेंगे, तो वह अपने आप डिफ़ॉल्ट चैट थीम बन जाएगा और वॉलपेपर और बबल रंग को अपने हिसाब से एडजस्ट कर लेगा। यानी आपको बार-बार रंग बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कब तक आएगा नया फीचर?
अभी यह साफ नहीं है कि यह नया फीचर कब तक WhatsApp के स्थिर वर्जन पर उपलब्ध होगा। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
यूजर्स को होगा फायदा
इस नए फीचर से यूजर्स को अपने चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। वे अपनी पसंद के हिसाब से चैट विंडो को कस्टमाइज कर सकेंगे। यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो अपने ऐप को पर्सनलाइज करना पसंद करते हैं।