मसूरी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, जाम से हलकान हुए सैलानी, रेंग रेंगकर चले वाहन
वीकेंड पर मसूरी में जमकर पर्यटक उमड़ रहे हैं। शनिवार को भी यहां 90 फीसदी होटल पैक रहे। हालांकि, ट्रैफिक व्यवस्था सही नहीं होने के कारण पर्यटकों को भीषण जाम से जूझना पड़ रहा है। शनिवार को भी गांधी चौक-कैंपटी मार्ग, गांधी चौक-किंग्रेग मार्ग, जीरो प्वाॅइंट-कैंपटी मार्ग, भगत सिंह चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों पर दिनभर जाम लगता रहा।
इसी दौरान कैंपटी मार्ग पर मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी जाम में फंस गई, जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि पर्यटकों के उमड़ने से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब सहित कई राज्यों के पर्यटक एडवांस में होटलों में बुकिंग कर रहे हैं। लेकिन, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की जरूरत है।
मसूरी के ट्रैफिक को संभालने के लिए 90 पुलिसकर्मी हैं तैनात
मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मसूरी में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 25 पीआरडी के जवान, 30 पुलिसकर्मी, दो सीपीयू यूनिट, 30 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। जबकि, वीकेंड पर पांच सिपाही और तैनात कर दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सड़कें संकरी होने और यातायात दबाव ज्यादा होने के कारण जाम लग रहा है। हालांकि, फिर भी व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
96 की जगह 33 पुलिसकर्मियों से चलाना पड़ रहा काम
सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि मसूरी में 96 पुलिसकर्मियों के पद हैं। लेकिन, यहां 33 पुलिसकर्मी ही तैनात हैं। हालांकि, वीकेंड और पर्यटन सीजन को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था की जाती है।