कोरोना पॉजिटिव अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हॉस्पिटल के अंदर की तस्वीर

कोरोना पॉजिटिव अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हॉस्पिटल के अंदर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इस वक्त मुंबई के नानावटी हॉस्टिपल में एडमिट हैं। अभिषेक का वहां कोरोना का इलाज चल रहा है। एक्टर ने 14 जुलाई को ख़ुद सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी थी जिसके बाद से ही वो नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। हॉस्पिटल से अभिषेक सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉस्पिटल के अंदर की तस्वीर शेयर की है।

एक्टर ने जो फोटो शेयर की है वो हॉस्पिटल के कॉरिडोर की है। इस फोटो में न तो ख़ुद अभिषेक नज़र आ रहे हैं और न ही कोई और,कॉरिडोर में एक दम सन्नाटा पसरा हुआ है। बस कुछ कमरों के बंद दरवाज़े नज़र आ रहे हैं और कॉरिडोर में लाइट्स जल रही हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है, ‘सुरंग के आखिर में एक रौशनी’। एक्टर की इस फोटो पर बहन श्वेता, फराह ख़ान, मनीष पॉल, सोनाली बेंद्रे ने भी कमेंट उन्हें ‘Get Well Soon’ कहा है।

इसके अलावा अभिषेक ने एक और फोटो शेयर की जिसमें हॉस्पिटल के बाहर का नज़ारा दिख रहा है। इस तस्वीर सूरज डूबता हुआ नज़र आ रहा है।

आपको बता दें कि अभिषेक जिस हॉस्पिटल में एडमिट हैं उसी हॉस्पिटल में अमिताभ बच्चन भी एडमिट हैं। उनका भी कोरोना का इलाज चल रहा है। वहीं कुछ दिन पहले ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन नानावटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। इनके डिस्चार्ज होने की जानकारी भी अभिषेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share