सीएम योगी बोले- इरफान अंसारी जीतेगा तो राम मंदिर कैसे बनेगा

सीएम योगी बोले- इरफान अंसारी जीतेगा तो राम मंदिर कैसे बनेगा

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा मे पूरा जोर लगा दिया है। इसी क्रम में सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जामताड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो अयोध्या में राम मंदिर कैसे बनेगा? उन्‍होंने देश में तमाम कुव्‍यवस्‍थाओं के लिए कांग्रेस को जिम्‍मेवार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्‍टाचार की गंगोत्री है। देश की सुरक्षा के साथ समझौता कर इसने हिन्‍दुस्‍तान की संस्‍कृति तक से खिलवाड़ किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड की रघुवर सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में पांच अस्पताल बनवाए।

  1. यूपी के सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य के एक लाख युवाओं को रोजगार दिया। उज्‍ज्‍वला के जरिये माताओं और बहनों की जिंदगी आसान बनाई।
  2. योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश की सीमाओं को सुरक्षित बनाया। अब पाकिस्‍तान भूलकर भी हमें आंख नहीं दिखाता।
  3. आदित्‍यनाथ ने जामताड़ा की सभा में कहा कि पाक की छाती पर मूंग दलने के लिए कश्मीर से अनुच्छेद-370 को उखाड़ फेंका। अब कश्मीर में विकास होगा और कोई झारखंड का युवा, जो कश्मीर में कमाने गया है, तो वहीं जमीन लेकर बसना चाहे तो बस सकता है।
  4. नागरिकता कानून पास होने से सभी को भारत की नागरिकता मिल जाएगी। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इससे दुनिया में मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्‍त किया है। दुनिया के पीड़ितों के लिए भारत सदैव खड़ा रहा है और भाजपा ने इसी को और मजबूत किया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share