सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में रोजगार मेले का करेंगे शुभारंभ, दस हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में रोजगार मेले का करेंगे शुभारंभ, दस हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

गोरखपुर, दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को रोजगार एवं विकास की सौगात देंगे। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमयूटी) में आइटीआइ द्वारा आयोजित वृहद रोजगार मेले में शामिल होंगे और युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे। इस मेले में करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा। इसके बाद योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे और नगर निगम की 122.29 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

बुधवार की सुबह जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री एमएमयूटी में आयोजित रोजगार मेले में शामिल होंगे। इस मेले में देश की कई बड़ी कंपनियों सहित करीब 90 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और युवाओं को रोजगार के लिए चयनित करेंगे। सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री मंच से कुछ युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यहां आए युवाओं को प्रोत्साहित कर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे।

कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह पहुंचेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महानगर के लिए दो ई टूरिस्ट बस, 10 इलेक्ट्रिक बस, 25 कूड़ा कलेक्शन वाहन और दो जेटिंग कम सक्शन मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कूड़ा कलेक्शन वाहनों के चालकों को रोजगार प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे और केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित करेंगे। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री 80 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान करेंगे।

मंडलीय समीक्षा बैठक में भी होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शाम चार बजे से आयुक्त सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे। इसमें मंडलायुक्त, मंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के कायक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share