सीएम ने दिया इस्तीफा, आज ही अमित शाह से की थी मुलाकत…जल्द लगेगी नये मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर…

इंफाल। मैतेई-कुकी हिंसा के बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। आज ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। देर शाम उन्होंने मणिपुर के गवर्नर से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कहा जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री को लेकर एक दो दिनों में फैसला हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले 21 माह से मणिपुर में हिंसा चल रही है। हिंसा के चलते उनपर काफी दबाब विपक्षी पार्टियों के द्वारा बनाया जा रहा था।
बीते शनिवार को विशेष विमान से वह दिल्ली पहुंचे थे। आज उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकत की और वापस मणिपुर लौट आये थे। दिल्ली में मुलाकत के बाद आज देर शाम उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया हैं।
बता दें कि पिछले साल 2024 के अंत में मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने जनता से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि यह पूरा साल बेहद खराब रहा। मैं राज्य के लोगों से पिछले साल तीन मई से लेकर आज तक जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए माफी मांगता हूं।