Chitrakoot Road Accident: ड्राइवर को आ रही थी नींद, ट्रक से भिड़ा दी बोलेरो, 6 लोगों की मौत, कई घायल

Chitrakoot Road Accident: उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक बस और बोलेरो कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, घटना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र की है. मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के रहने वाले लोग प्रयागराज से बोलेरो से लौट रहे थे. बोलेरो में 11 लोग सवार थे. इसी बीच शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे झांसी-मिर्जापुर हाईवे 35(Jhansi-Mirzapur Highway 35) पर तेज रफ्तार बोलेरो की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के चिथड़े उड़द गए. हादसे के बाद लोगों पुकार मच गयी.
लोगों की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सभी को कड़ी मशककत के बाद वाहन से बाहर निकला गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतकों की पहचान नन्हे (65), हरिराम (45), मोहन (45), रामू (45), मांगना (65) और रामस्वरूप यादव के रूप में हुई है. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया है. घायलों में जमुना (42) पुत्र कामता, फुला (40) पत्नी जमुना, राज अहिरवार (18) पुत्र जमुना, आकाश (15) पुत्र जमुना और एक अज्ञात शामिल है.
वहीँ सड़क हादसे की सूचना मिलते ही कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी,DIG अजय कुमार सिंह, डीएम चित्रकूट शिवशरणप्पा जीएन, SP चित्रकूट अरुण कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. बताया जा रहा है चालक को नींद आने की वजह से हादसा हुआ है. फ़िलहाल घटना की जांच जारी.






