मुख्यमंत्री ने बागेश्वर जिले में अटल आयुष्मान योजना और ड्रिकिंग वाटर योजना का किया शुभारंभ
बागेश्वर। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बागेश्वर जिले में अटल आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया। सीएम रावत ने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के सभी परिवारों को हर साल पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।
गरुड़ के मिनी स्टेडियम पुरड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार की उपलब्धियां गिनार्इं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड में तेजी के साथ विकास कार्य कर रही है।
इससे पहले सीएम ने पुरड़ा गांव के लिए हंस फाउंडेशन के जरिए बनार्इ जा रही ड्रिंकिंग वाटर स्कीम का भी शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा, विधायक चंदन राम दास, कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल समेत कर्इ लोग मौजूद थे।