Chhattisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ में पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार व तहसीलदारों के रिक्त हैं 1468 पद…

Chhattisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ में पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार व तहसीलदारों के रिक्त हैं 1468 पद…

Chhattisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। प्रदेश में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार एवं तहसीलदारों के सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने वाले रिक्त पदों और विभागीय पदोन्नति परीक्षा के माध्यम से भरे जाने वाले रिक्त पदों की जानकारी विधानसभा में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने दी। मंत्री ने बताया कि पटवारी के 911, राजस्व निरीक्षक के 388, तहसीलदार के 29,नायब तहसीलदार के 140 पद रिक्त हैं।

विधायक इंद्र साव ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से प्रश्न पूछा था कि प्रदेश में वर्तमान में पटवारी राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार के कितने पद स्वीकृत, रिक्त एवं भरे हुए है, सीधी भर्ती से पटवारी के कितने पद रिक्त है, विभागीय परीक्षा के माध्यम से पदोन्नति से भरे जाने वाले पटवारी से राजस्व निरीक्षक (आर.आई), राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदार से तहसीलदार के कितने पद स्वीकृत है एवं वर्तमान में कितने पद रिक्त हैं। उपरोक्त रिक्त पदों पर पदों की पूर्ति कब तक की जाएंगी।

राजस्व मंत्री ने बताया कि वर्तमान में पटवारी के 5792 स्वीकृत पदों में से 911 पद रिक्त हैं। राजस्व निरीक्षक के 1090 स्वीकृत पदों में से 388 पद रिक्त हैं। तहसीलदार के 288 रिक्त पदों में से 29 पद रिक्त है।

नायब तहसीलदार के 444 स्वीकृत पदों में से 140 पद रिक्त हैं एवं तहसीलदार के 288 स्वीकृत पद में से 29 पद रिक्त हैं। विभागीय परीक्षा के माध्यम से पदोन्नति से भरे जाने वाले पटवारी से राजस्व निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार से तहसीलदार के स्वीकृत एवं रिक्त पदों की जानकारी भी दी। पटवारी, राजस्व निरीक्षक (आर.आई.), नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन हाेने की जानकारी दी है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share