Chhattisgarh Top News Today: मुंगेली प्लांट हादसे में चार की हुई मौत… सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। मुंगेली कुसुम पावर प्लांट के सायलो टूटने और 200 टन के करीब गर्म राखड़ जे नीचे दबने से चार श्रमिकों की मोत हो गई है. हादसे में जिनकी मौत हुई उनमे अवधेश कश्यप, पिता निखादराम कश्यप निवासी तागा जांजगीर चांपा, प्रकाश यादव पिता, परदेशी यादव निवासी अकोली बलौदाबाजार, जयंत साहू पिता, काशीनाथ साहू निवासी जबड़ापारा सरकंडा बिलासपुर हैं।… इसके साथ ही पढ़िये दिनभर की प्रमुख खबरें…






