Chhattisgarh Top News Today: IPS अरुणदेव गौतम बनेंगे छत्तीसगढ़ के प्रभारी डीजीपी… सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा के एक्सटेंशन में अब तीन दिन बच गए हैं। 3 फरवरी को उनकी सेवावृद्धि समाप्त हो जाएगी। और आज 30 जनवरी हो गया है। याने मुश्किल से अब तीन दिन बचे हैं। या तो एक्सटेंशन मिले या फिर प्रभारी डीजीपी की नियुक्ति…किसी भी सूरत में 3 फरवरी के दोपहर से पहले तक नए डीजीपी का आदेश निकालना पड़ेगा। इसके साथ ही पढ़िये दिनभर की प्रमुख खबरें…