Chhattisgarh Top News Today: CG शिक्षक सीधी भर्ती, 2 लाख से अधिक छात्रों के साथ धोखा और 10 हजार झोला छाप डॉक्टर के भरोसे अस्पताल… समेत देखिए दिन भर की बड़ी खबरें…

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। आईएमए द्वारा आयुर्वेदिक और होम्योपैथी का किस स्तर तक विरोध किया जाता है, इन दो उद्धरणों से आप समझ जाएंगे। वहीँ, लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षक सीधी भर्ती के लिए सहायक शिक्षक पदों की पंचम चरण के लिए 2613 अभ्यर्थियों की रोस्टर व मेरिट सूची जारी की है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने आज फिर बड़ी कार्रवाई की है। आईटी की टीमों ने सरकारी ठेका कंपनी अंबे इमरजेंसी सर्विसेस के ठिकानों पर दबिश दी है। समेत पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें NPG.NEWS पर एक क्लिक में…