Chhattisgarh RERA: बिल्डर को 10 लाख जुर्मानाः रेरा की बड़ी कार्रवाई, रजिस्ट्रार ने घर खरीदने वाले क्रेताओं से की ये अपील…

Chhattisgarh RERA: रायपुर। छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने अनियमितता के मामले में बिल्डर पर सख्त कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाया है।
रेरा के रजिस्ट्रार से प्राप्त जानकारी के अनुसार समृद्धि विहार परियोजना के प्रमोटर, प्राइम डेव्हलपर्स, पर रूपये 10 लाख का आर्थिक दंड अधिरोपित किया है। यह दंड रेरा अधिनियम, 2016 की धारा 13 के उल्लघंन के कारण लगाया गया, जिसके तहत् प्रमोटर भू-संपदा की लागत के 10 प्रतिशत से अधिक राशि अग्रिम या किसी फीस के रूप में किसी भी व्यक्ति से लिखित करार किये बिना (जो कि तत्समय प्रवृत्त विधि के अधीन पंजीकृत हो) स्वीकार नहीं करेगा।
रेरा की जांच में यह पुष्टि हुई कि प्रमोटर ने अनुबंध किये बिना केताओं से भू-संपदा की लागत के 10 प्रतिशत से अधिक धनराशि प्राप्त की, जो अधिनियम के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लघंन है। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण ने रूपये 10 लाख की शास्ति अधिरोपित किया है।
न्यायसंगत और पारदर्शिता व अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। प्राधिकरण ने सभी प्रमोटरों को निर्देश दिया है कि वे रेरा अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करें, तथा प्राधिकरण सभी केताओं से अपील करता है कि रेरा अंतर्गत पंजीकृत प्रोजेक्ट में ही निवेश करना सुनिश्चित करें।
