Chhattisgarh News: प्रयोगशाला सहायक के पदों के अंतिम परिणाम घोषित, इस लिंक से देखें परिणाम…

रायपुर। कृषि विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के पदों की भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 9 मार्च 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के मॉडल उत्तर 13 मार्च को जारी कर 20 मार्च 2025 तक दावा आपत्ति मंगाए गए थे।
प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण विषय-विशेषज्ञों द्वारा किया जाकर अंतिम उत्तर जारी कर दिया गया है। परीक्षा के अंतिम उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।
व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ में अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल लॉगिन कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 सायं 5 बजे तक है। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 08 मई 2025 दिन गुरूवार को राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।