Chhattisgarh News: व्यापमं- चिप्स, एग्रीमेंट खत्म- 5 लाख युवाओं का अधर में लटका भविष्य

Chhattisgarh News: व्यापमं- चिप्स, एग्रीमेंट खत्म- 5 लाख युवाओं का अधर में लटका भविष्य

Chhattisgarh News: बिलासपुर। चिप्स और व्यावसायिक परीक्षा मंडल के बीच एग्रीमेंट की अवधि पूरी होने और दोबारा एग्रीमेंट रिनिवल ना कराने के कारण प्रदेश के पांच लाख से ज्यादा युवाओं की दिक्कतें बढ़ गई है। लिखित परीक्षा के बाद अब तक परिणाम की घोषणा नहीं हो पा रही है। अनुबंध खत्म होने के बाद व्यापमं ना तो चिप्स के साथ अनुबंध को आगे बढ़ा रहा है और ना ही नई एजेंसी के साथ अनुबंध को लेकर पहल कर रहा है। इससे युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है।

तीन महीने या इससे अधिक का समय राह ताकते गुजर गया है। पता नहीं परीक्षा दिलाने वाले युवाओं को और कितना इंतजार करना पड़ेगा। नई एजेंसी भी व्यापमं की नजरों में अब तक नहीं आई है। व्यापमं ने जुलाई से अक्टूबर के बीच राज्य पात्रता परीक्षा सेट, हास्टल अधीक्षक, प्रयोगशाला तकनीशियन जैसे प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया था। इन पदों के लिए व्यापमं ने लिखित परीक्षा ली थी। लिखित परीक्षा के बाद अब तक परिणाम जारी नहीं किया गया है। कारण भी साफ है, एजेंसी की कमी के चलते लिखित परीक्षा के परिणाम में अनावश्यक विलंब हो रहा है।

 सरकारी संस्था होने के बाद बन रही ऐसी स्थिति

चिप्स और व्यापमं दोनों ही राज्य सरकार की संस्थाएं है। अचरज की बात ये कि दो संस्थाओं के आला अफसरों के बीच सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है। या यूं कहें कि एग्रीमेंट को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। इसे लेकर अब चर्चा भी शुरू हो गई है।

 निकली एक वेकेंसी, दर्जनों परीक्षाएं, परिणाम एक की भी नहीं

यह साल अब बितने को है। व्यापमं के बैनर तले आयाेजित भर्ती परीक्षाओं के परिणाम अब तक जारी नहीं हो पाया है। इस बीच मत्स्य निरीक्षक की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। फिशरी इंस्पेक्टर के 70 पदों पर भर्ती की जानी है। विज्ञापन जारी करने के बाद अब तक लिखित परीक्षा का आयाेजन नहीं किया गया है। जिन पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है उसका परिणाम नहीं निकल पाया और जिनकी वेकेंसी जारी की गई है उसके लिए परीक्षा का आयोजन नहीं हो पा रहा है।

 इस परीक्षा के लिए लंबा इंतजार

अक्टूबर 2023 में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रयोगशाला परिचारक के लिएआवेदन मंगाया था। 880 पदों के लिए साढ़े 7 लाख से अधिक युवाओं ने फार्म जमा किया था। फार्म जमा कराने के बाद व्यापमं ने आजतलक परीक्षा तिथि की घोषणा ही नहीं कर पाया है।

 इन परीक्षाओं के उम्मीदवारों को है परिणाम का इंतजार

व्यापमं ने 21 जुलाई को राज्य पात्रता परीक्षा सेट का आयोजन किया था। इसमें तकरीबन डेढ़ लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। लिखित परीक्षा के बाद आजतलक परिणाम जारी नहीं किया गया है। व्यापमं ने अगस्त में राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के तहत प्रयोगशाला सहायक व प्रयोगशाला तकनीशियन की परीक्षा आयाजित की थी। इसमें तकरीबन 43 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 15 सितंबर 2024 को छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों के लिए साढ़े तीन लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दिलाई थी। 6 अक्टूबर को आयोजित प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा में 59 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share