Chhattisgarh News: पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की गाड़ी नदी में गिरी, दो की मौत, आठ घायल…

Chhattisgarh News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में बड़ा हादसा हो गया। प्रधानमंत्री मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की वाहन नदी में जा गिरी। दुखद हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हो गये। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना कोटमी चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, जीपीएम जिला के पेंड्रा की घटना है। आज सुबह मनेद्रगढ़ ताराबहरा निवासी सरपंज, पंच, पूर्व सरपंच समेत 10 लोग बिलासपुर में होने वाली पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए निकले थे। बोलेरो पेंड्रा के सोन नदी के पास पहुंची ही थी, तभी अचानक बोलेरो चालक वाहन से नियंत्रण खो दिया और पुल के उपर से फूल विसर्जित कर रही महिला को अपनी चपेट में लेते हुये गाड़ी सीधे पुल के नीचे जा गिरी।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जीपीएम कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक और पुलिस के आला अधिकारी व थाना प्रभारी पहुंचे। रेस्क्यू कर वाहन को नदी से बाहर निकाला गया। घटना में बोलेरो चालक बाबूलाल चौधरी और पंडरीखार गांव की रमिताबाई जो फूल विसर्जन करने आई थी, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीँ, दर्दनाक हादसे में आठ लोग घायल है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों में राकेश यादव, शिव प्रसाद चेरवा, राम प्रसाद सूर्यवंशी, धीरसाई बैरागी और तीरथ प्रसाद शामिल है। वहीं, घायलों में राम सकल आयाम, भुनेश श्रीवास्तव और सुनील साहू है। सभी ताराबहरा निवासी है।