Chhattisgarh News: दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने गया छत्तीसगढ़ का युवक गढ़वाल बैराज में डूबा, शव ढूंढने परिजनों ने सीएम विष्णुदेव साय से लगाई गुहार…

Chhattisgarh News: दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने गया छत्तीसगढ़ का युवक गढ़वाल बैराज में डूबा, शव ढूंढने परिजनों ने सीएम विष्णुदेव साय से लगाई गुहार…

Chhattisgarh News: रायपुर, भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से कुछ युवक घूमने-फिरने के लिए ऋषिकेश गए थे। वापसी के दौरान इनमें से मयंक गहलावत उम्र 23 वर्ष की चीला बैराज के पास फोटो खींचते समय पैर फिसल गया। यह घटना 21 मार्च की बताई जा रही है। पिछले आठ दिनों से गढ़वाल प्रशासन शव ढूढंने का प्रयास कर रहा है। हफ्ते भर से गोताखोरों की टीम बैराज और नहर में उतरती है और शाम को मायूस होकर बाहर आ जाती है।

गढ़वाल कलेक्टर ने उर्जा सचिव को लिखा ये पत्र

उपजिलाधिकारी यमकेश्वर के द्वारा अपने पत्र संख्या 132/२०के०-2024-25 दिनांक मार्च 26, 2025 के द्वारा अवगत कराया गया है कि रोहताश गहलावत के द्वारा एक प्रार्थना पत्र इस कार्यालय को प्रस्तुत किया गया है कि 21 मार्च 2025 को ऋषिकेश घूमने आये हुऐ पांच दोस्त कौड़िया नहर (चीला बैराज) निकट ग्राम गंगाभोगपुर तल्ला, तहसील यमकेश्वर, जला पौडी गढ़वाल धूमने आये थे। समत लगभग 10ः30 बजे को मयंक गहलावत पुत्र रोहताश सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी भिलाई, छत्तीसगढ़ के नहर किनारे फोटो लेते हुऐ पैर नहर में फिसलने से डूब जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिसकी पहचान उसे अन्य साथियों के द्वारा की गयी। मौके पर एसडीआरएफ व नागरिक पुलिस, ररुजस्व विभाग के द्वारा साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। परन्तु अभी तक डूबने वाले व्यक्ति का पता नहीं लग पाया है।

घटना के दिनांक से ही थाना लक्ष्मणझूला अन्तर्गत चीला पॉवर हाऊस चौकी नियमित पुलिस अन्तर्गत होने से ढूंढ खोज पुलिस से अपेक्षित है। एसडीआरएफ टीम, पुलिस विभाग व राजस्व विभाग मिलकर सर्च अभियान (सर्च एंड रेस्क्यू) घटनास्थल से लेकर चीला पॉवर हाऊस तथा भीमगोडा बैराज तक चलाया जा रहा है। बहुत ढूंढ खोज के बाद भी जूबे व्यक्ति का कोई पता नहीं लग पाया है। नहर में पानी की अत्यधिक गहराई, पानी अत्यधिक ठण्डा होने व तेज बहान होने के कारण प्रतिदिन सच् व रेस्क्यू अभियान में कठिनाई आ रही है।

24 मार्च 2025 को एसडीआरएफ टीम द्वारा 04 गोताखोर भी बुलाये गये। जिन्होने बहुत ढूंढने की कोशिश की। क्रमवार पॉवर हाऊस टरबाइन बन्द कराकर सर्च अभियान चलाया गया है। घटना के दिनांक से नियमित प्रतिदिन सर्च अभियान एसडीआरएफ टीम, नियमित पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। 26 मार्च 2025 समय 4ः30 बजे शाम तक खूबे व्यक्ति की बूंद खोज जारी है, जहां अभी तक लापता है।

उपरोक्तानुसार चौला बैराज में डूबे युवक मयंक गहलावत के पिता रोहताश गहलावत के द्वारा चीला बैराज के प्रबंधन को कुछ घंटों के लिए टरबाइन बंद करने की याचना की गई, ताकि गोताखोरों की एक टीम नीचे जाकर मृतक के शव की खोज बीन कर सके।

उक्त के सम्बन्ध में सादर अवगत कराना है कि 24 मार्च 2024 को टरबाइन बन्द करने उपरान्त भी डूबे युवक की तलाश नहीं की जा सकी।

अतः रोहताश गहलावत पुत्र मयंक गहलावत, 23 वर्ष की चीला नहर में गोताखोरों के माध्यम से ढूंढ़ खोज करने हेतु भीला बैराज का पानी न घण्टे के लिये बंद करने हेतु अनुमति प्रदान करने का कष्ट करें।

परिजनों ने छत्तीसगढ़ सीएम से लगाई गुहार

हफ्ते भर से गढ़वाल के चिला बैराज के पास बिना खाये-पिए डेरा डाले परिजनों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से प्रार्थना की है कि अब आखिरी उपाय जो बचता है वो यह है कि पानी पशुनाथ बैराज से बंद किया जाए और चीला पावर डैम से पानी निकाला जाए ताकि 2 से 3 दिन में पानी का लेवल न्यूनतम स्तर तक आ जाएगा और शव ढूंढने में आसानी होगी।

आप से ये हमारा अनुरोध है कि नहर का पानी बंद करने और खाली कर लेवल कम करने हेतु उचित आदेश पारित किए जाएं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share