Chhattisgarh News: विधानसभा पहुंचे रायपुर दक्षिण के नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की षष्ठम विधान सभा के रायपुर के दक्षिण विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में नव-निर्वाचित सदस्य सुनील कुमार सोनी ने छत्तीसगढ़ विधान सभा में विधान सभा संबंधी कार्यों के लिए आवश्यक समस्त प्रपत्रों की पूर्ति की। विधान सभा भवन स्थित समस्त शाखाओं द्वारा सम्पादित कार्यो के साथ ही सोनी सदस्यों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की सम्पूर्ण जानकारी ली। नव-निर्वाचित सदस्य ने निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्वाचन प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत किये। इसके पूर्व विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा द्वारा नव-निर्वाचित मान. सदस्य का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया गया।