Chhattisgarh News: मंत्रियों को CM विष्णुदेव ने लिखा पत्र, ई ऑफिस के लिए दी 31 मार्च की मियाद, पढ़िए पत्र में उन्होंने और क्या लिखा…
Chhattisgarh News: रायपुर। ई गर्वनेंस की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने प्रभावी कामकाज प्रारंभ कर दिया है। ई गर्वनेंस के साथ ही जीरो टालरेंस पर भी फोकस कर रहे हैं। विभागीय कामकाज के संंबंध में फाइलों के त्वरित निपटारे और दिशा निर्देश के लिए ई आफिस संचालित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
मंत्रिमंडल के सहयोगियों को सीएम साय ने पत्र लिखकर ई आफिस का संचालन गंभीरता के साथ प्रारंभ करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 31 मार्च का डेडलाइन तय कर दिया है। सीएम साय ने मंत्रियों को लिखे पत्र में कहा है कि हमारे सामूहिक प्रयास से सरकार सुशासन की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। पारदर्शी, प्रभावशील और त्वरित प्रशासन हेतु मेरे द्वारा 01 जनवरी 2025 को विभागीय सचिवों की बैठक लेकर समस्त विभागों एवं कार्यालयों में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया था।
सीएम ने पत्र में आगे लिखा है कि मेरे द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग की अधिकतर फाईलें ई-ऑफिस के माध्यम से संपादित की जा रही हैं। सीएम ने टारगेट तय करते हुए लिखा है कि समस्त विभागों और कार्यालयों में ई-ऑफिस क्रियान्वित करने हेतु 31 मार्च 2025 का लक्ष्य रखा गया है। ई-ऑफिस हेतु आपके स्टॉफ को भी प्रशिक्षण दिया गया है, आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किये जायेंगे। सीएम ने भरोसा जताते हुए लिखा है कि आप सभी लोगों के कुशल मार्गदर्शन में आपके विभागों में भी ई-ऑफिस का प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन किया जाये, जिससे फाईलों का त्वरित निराकरण हो।
पत्र की कॉपी विभाग क़े अध्यक्षो और कलेक्टरों को भी मार्क किया है.