Chhattisgarh News: नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने की छत्तीगसढ़ की जमकर सराहना, कहा…हमारे लिए प्रेरणा

Chhattisgarh News: रायपुर। नई दिल्ली में आयोजित देश के नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार के कामों की जमकर सराहना की। गृह मंत्री शाह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रहे नक्सल ऑपरेशन और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और डीजीपी अशोक जुनेजा भी शामिल हुए।
शाह ने कहा कि छत्तीगसढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अच्छा काम हो रहा है। गांवों में स्कूल, सस्ता अनाज और दवाई पहुंची है। उन्होंने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में पहली बार बस्तर के कई गांवों के लोग मतदान में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद आदिवासी क्षेत्रों में विकास में सबसे बड़ा रोड़ा है। 8 करोड़ लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर रखा है। हजारों निर्दोष आदिवासी इनकी आईईडी की वजह से मारे जाते हैं।
छत्तीगसढ़ की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि छत्तीगसढ़ की सफलता हम सबके लिए उत्साह की प्रेरणा लेकर आया है। छत्तीसगढ़ में केवल हथियार वाला ऑपरेशन नहीं चला है, सरेंडर हुए वो भी अलग बता है। इसके अलावा माओवाद प्रभावित सभी जिलो में छत्तीसगढ़ सरकार ने विकास का एक नया अभियान चलाया है। गांवों में स्कूल पहुंचा है, सस्ते आनाज और दवाई की दुकान पहुंची है। जन स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री शाह ने सभी राज्यों के सीएम और डीजीपी का आग्रह है कि सीएम हर महीने और डीजीपी 15 दिन में एक बार नक्सल विरोधी अभियान और वहां के विकास कार्यों की समक्षा करें। उन्होंने केंद्रीय बलों के अफसरों से आग्रह कि जहां भी फोर्स तैनात है वहां जाकर उस राज्य के डीजीपी के साथ एक रात रुकें। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में थोड़ा बहुत बच गया है उसे पूर्ण उन्मूलन की दिशा में काम करना है।