Chhattisgarh News: पूर्व सीएम ने सुनाई विष्णु देव के भगवान राम बनने की कहानी, बीजेपी लगाया बदजुबानी का आरोप

Chhattisgarh News: पूर्व सीएम ने सुनाई विष्णु देव के भगवान राम बनने की कहानी, बीजेपी लगाया बदजुबानी का आरोप

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के रामायण के नाम से सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की तुलना में रामायण के पात्रों से की गई है। सीएम विष्‍णुदेव को भगवान राम बताया गया है तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रावण। इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने थाने में शिकायत की है। इसके साथ ही जुबानी जंग भी तेज हो गई है। पूर्व सीएम ने मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव के भगवान राम बनने की कहानी सुनाई तो बीजेपी ने इसे आदिवासी बदजुबानी बताते हुए आदिवासी माता- पिता का अपमान करार दिया है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी में अवतारी पुरुष बनने का चलन चल पड़ा है। छह महीने पहले जब लोकसभा का चुनाव था, तब गंगा जी में स्टीमर पर नौका विहार करते हुए हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं नॉन बॉयलाजीकल हूं। मैं एक अवतारी पुरुष हूं। मैं मां के गर्भ से पैदा नहीं हुआ हूं। बघेल ने कहा कि लेकिन तीन दिन पहले एक पॉडकास्ट में इंटरव्यू देते हुए कहा मोदी ने कहा कि मै इंसान हूं। बघेल कहा कि दरअसल चार सौ पार का नारा लगा कर 240 में अटक गए तो मोदी जी भगवान से इंसान बन गए। बघेल ने कहा कि उन्होंने (मोदी) स्वीकार किया कि मैं भी इंसान हूं मुझसे भी गलती हो सकती है।

बघेल ने कहा कि अब वो (मोदी) सुधरे तो विष्णु को सपना आ गया है कि मैं भी अवतारी हूं और उन्होंने अवतार ले लिया। अवतार ऐसे लिए कि रमन सिंह जी को शत्रुघ्न बना दिए। अब विष्णु देव जी को बताना चाहिए कि वे सच में अवतारी पुरुष हैं, अपने मां बाप के द्वारा पैदा नहीं हुए, उनके घर में मैदा नहीं हुए, कि वो इंसान हैं। ये उनको बताना चाहिए।

बीजेपी ने कहा आदिवासी माता-पिता का अपमान

बीजेपी ने पूर्व सीएम के बयान पर कहा कि कुर्सी से दूर होकर बौखलाए ‘खखवाहा भूपेश बघेल’ अब एक आदिवासी मुखिया के माता-पिता को गाली दे रहे हैं, जनजाति परिवार को अपमानित कर रहे हैं। एक सरल-सहज मुख्यमंत्री को गाली देकर आपको खुशी मिलती है तो ये भी कर ही लीजिए भूपेश जी। जब भी हमें लगता है कि भूपेश बघेल और नीचे नहीं गिरेंगे, वो आपको गलत साबित कर देते हैं। कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की ऐसी बदजुबानी की जितनी निंदा की जाये वह कम है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share