Chhattisgarh News: शोरूम से उड़ाए लाखों रुपए, गंगा में लगाई डुबकी और नागपुर में की जमकर अय्याशी…

Chhattisgarh News: शोरूम से उड़ाए लाखों रुपए, गंगा में लगाई डुबकी और नागपुर में की जमकर अय्याशी…

Chhattisgarh News: डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ के गगन मोटर्स में सेंधमारी कर सात लाख रुपये उड़ाने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। सात लाख रुपये उड़ाने के बाद आरोपियों ने रुपये आपस में बांटने के बाद सीधे प्रयागराज चले गए। वहां गंगा स्नान किया। प्रयागराज से वापस आते समय नागपुर में रुके। वहां जमकर शराबखोरी व अय्याशी की। शराबखोरी व अय्याशी में ढाई लाख रुपये उड़ा दिए। जैसे ही डोंगरगढ़ पहुंच पुलिस ने धर दबोचा है। शोरूम मे सेंधमारी के पीछे कर्मचारी ही मास्टर माइंड निकला है।

शो रूम में काम करने वाला कर्मचारी रितेश उइके को गल्ले में बड़ी राशि होने की जानकारी थी। 25 जनवरी को रितेश अपने दोस्त शाहिद एवं आकाश लाउत्रे को शो-रूम में लाखों रुपये होने की बात बताई और चोरी का प्लान भी कर लिया। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए दो नाबालिग अपराधियों को भी अपने साथ कर लिया। शो-रूम के पीछे की कांक्रीट की दीवार को छेदकर भीतर से लगे दरवाजे के कुंदा को खोल लिया और सभी शोरूम के भीतर गए और आलमारी में रखे सात लाख रुपये को निकाल लिया। शोरूम से बाहर निेकलने के बाद सीधे प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। रास्ते में सात लाख रुपये को आपस में बांट लिया। रूपये अपने पास रखने के बाद सभी प्रयागराज पहुंचे।

गंगा में डुबकी लगाई और डोंगरगढ़ के लिए वापस रवाना हुए। नागपुर में सभी रूके और जमकर शराबखोरी व अय्याशी की। इसमें ढाई लाख रुपये फूंक दिए। शेष रकम जेब में रखी और नागपुर से डोंगरगढ़ के लिए निकले। इस दौरान पुलिस ने अपनी खोजबीन जारी रखी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगलाने के साथ ही इस बात की भी जानकारी लगी कि घटना के दिन से ही शोरूम का कर्मचारी रितेश गायब है। इस बीच सभी आरोपी डोंगरगढ़ पहुंच गए।

पूछताछ के दौरान इंदिरा नगर निवासी 24 वर्षीय आकाश लाउत्रे, 27 वर्षीय शाहिद खान और 36 वर्षीय रितेश उइके ने दो नाबालिग बालक के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों के पास से पुलिस ने चार लाख 73 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त मोपेड, एक नग लोहे का राड व पांच नग मोबाइल जब्त कर पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share