Chhattisgarh News: डिप्‍टी सीएम ने बीच सड़क पर लगाई अफसरों की क्‍लास: EE से पूछा काम करने का मन है या नहीं, नोटिस जारी, देखिये वीडियो

Chhattisgarh News: डिप्‍टी सीएम ने बीच सड़क पर लगाई अफसरों की क्‍लास: EE से पूछा काम करने का मन है या नहीं, नोटिस जारी, देखिये वीडियो

Chhattisgarh News: रायपुर। डिप्‍टी सीएम और पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री ने बीच सड़क पर अफसरों और ठेकेदार की क्‍लास लगा दी। ओवर ब्रिज की मरम्‍मत में लापरवाही की शिकायत की जांच करने मौके पर पहुंचे डिप्‍टी सीएम ने ईई से पूछा कि ऐसे काम करते हैं क्‍या काम करने का मन है या नहीं। डिप्‍टी सीएम ने काम करने वाले ठेकेदार का भुगतान रोकने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मुख्‍य अभियंता को नोटिस जारी करके तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि यदि ठेकेदार को भुगतान किया गया तो अफसरों के वेतन से काटा जाएगा। 

मामला राजधानी रायपुर के मोवा ओवर ब्रिज का है। तीन दिन पहले इस ब्रिज का मरम्‍मत किया गया था। रातभर मरम्‍मत के बाद सुबह सड़क को जब यातायता के लिए खोला गया तो उसकी परत उखड़ गई। इसकी जानकारी मिलते ही डिप्‍टी सीएम अरुण साव विभागीय सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए। मरम्‍मत में लापरवाही देखकर भड़के डिप्‍टी सीएम ने पहले ठेकेदार की क्‍लस लगाई। पूछा काम करना आता है या नहीं। इसके बाद उन्‍होंने मौके पर मौजूद ईई की क्‍लास ली। पूछा कि काम करना आता है या नहीं। काम होता है तो कुछ देखते हैं। ऐसे ही काम कराते हैं, काम करने का मन नही है।

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share