Chhattisgarh News: कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त, भाजपा ने लगाया था यह आरोप, जानिए…

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ बीजेपी ने आपत्ति जताई थी।
भाजपा ने आरोप लगाया था कि विजय गोलछा नगर निगम में ठेकेदार के तौर पर लाभ ले रहे है। 1956 की धारा 17 बी ड में लिखे प्रावधान का हवाला देकर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नगर निगम का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभार्थी है वो महापौर का चुनाव नहीं लड़ सकता और वो योग्य नहीं माना जा सकता है।

इस आरोपों के बाद धमतरी रिटर्निंग अफसर इंदिरा सिंह ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा को 30 जनवरी की दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया था। लेकिन बीजेपी के आरोपों का कांग्रेस प्रत्याशी जवाब नहीं दे पाए और आज नामांकन फाॅर्म को रिजेक्ट कर दिया गया है।