Chhattisgarh News: बलरामपुर मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में बनाई कमेटी

Chhattisgarh News: रायपुर। बलरामपुर में थाने में आत्महत्या के मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने जांच कमेटी बनाई है। पूर्व विधायक डॉ. अजय तिर्की के नेतृत्व में बनाई गई इस टीम में कुल 8 लोगों को शामिल किया गया है।
बता दें कि गुरुवार को पूछताछ के लिए बलरामपुर कोतवाली थाना बुलाए गए युवक की लाश थाने के बाथरुम में फांसी पर लटकी हुई मिली। इस घटना से नाराज भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया। भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की।
