Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण और सम्मान की घोषणा: पत्रकार भोलाराम, मोहन तिवारी और मुकेश एस. सिंह होंगे सम्मानित

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले राज्य अलंकर और सम्मानों की घोषणा कर दी है। राजधानी रायपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसकी घोषणा की।
राजधानी के तीन पत्रकारों को भी राज्य अलंकरण देने की घोषणा की गई है। इसमें वरिष्ठ पत्रकार भोलाराम सिन्हा (प्रिंट) मोहन तिवारी (इलेट्रानिक) और मुकेश एस. सिंह (प्रिंट अंग्रेजी) का नाम शामिल हैं। भोलराम सिन्हा और मोहन तिवारी को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, मुकेश एस. सिंह को मधुखर खरे स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।