Chhattisgarh News: भाजपा प्रत्याशी रूपए बांटते हुए पकड़ाया, वीडियो वायरल

Chhattisgarh News: बिलासपुर। जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी तरह– तरह के प्रपंच अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर नगर निगम चुनाव में सामने आया है। वार्ड क्रमांक–7 का भाजपा प्रत्याशी श्याम कार्तिक यादव मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ाया है। भाजपा प्रत्याशी का लिफाफे में भरकर नोट बांटते हुए वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
मामला वार्ड क्रमांक सात अंतर्गत यदुनंदननगर अंतर्गत बीड़ी मजदूर कॉलोनी के पास पंचशील नगर की है। यहां भाजपा प्रत्याशी के द्वारा लिफाफे में भरकर नोट बांटा जा रहा था। यहां से चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय प्रत्याशी को इसकी भनक लगी तब उसने जनता के साथ जाकर हंगामा खड़ा कर दिया।
निर्दलीय प्रत्याशी के साथ स्थानीय लोगों ने भाजपा प्रत्याशी श्याम कार्तिक को घेरकर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वीडियो बनने से घबराए ने लिफाफा नाले में फेंक दिया। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें प्रत्याशी को घबराकर लिफाफे नाले में फेंकते हुए वीडियो रिकॉर्ड हुआ है।
जब नाले से लिफाफा निकाल कर चेक किया गया तो लिफाफे में दो– दो सौ रुपए के नोट थे। इसे प्रत्येक मतदाता के हिसाब से एक लिफाफा बांटा जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशी के अलावा स्थानीय निवासियों ने भी पुलिस और जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी शिकायत करने की बात कही है।
चुनाव आचार संहिता के बीच आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में निर्वाचन आयोग की सख्त कार्यवाही देखने को मिल सकती है।