Chhattisgarh News: बर्ड फ्लू:पशु चिकित्सा विभाग ने बनाई रैपिड रिस्पांस टीम

Chhattisgarh News: बर्ड फ्लू:पशु चिकित्सा विभाग ने बनाई रैपिड रिस्पांस टीम

Chhattisgarh News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद राज्य शासन ने पशु चिकित्सा विभाग को अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने संभाग स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया है। टीम में शामिल विभाग के अफसर व कर्मचारी सतर्कता के साथ ही अगाह करने का काम करेंगे।

रिस्पांस टीम में इन अफसरों को किया शामिल

डा अर्चना अग्रवाल अतिरिक्त उप संचालक व प्रभारी डीआई लैब बिलासपुर,डा तनमय ओत्तलवार पशु चिकित्सक सहायक शल्यज्ञ डीआई लैब बिलासपुर,डा वीरेंद्र पिल्ले अतिरिक्त उप संचालक,डा राम ओत्तलवार अतिरिक्त उप संचालक, बीएस पांडेय सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालयीन, कैलाश गजभिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी,राहुल वैष्णव प्रगणक कार्यालयीन,अनिल कुमार यादव परिचारक कार्यालयीन।

 विभाग ने की कुछ इस तरह अपील

संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बिलासपुर ने सभी नागरिकों व्यवसायिक पोल्ट्रीफार्मों एवं वन विभाग से अपील करते हेतु कहा है की बर्ड पलू रोग की जानकारी से जिला स्तरीय रेपिड रिसपान्स टीम को अवगत कराएं। यह पक्षियों का संक्रामक एवं घातक रोग है जिससे बैकयार्ड पोल्ट्री पालक एवं पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को अत्यधिक हानि होता है। यह रोग मनुष्यों (Zoonotic) को भी संक्रमित करता है। पशु/पक्षी बाजारों, कुक्कुट उत्पादों के वितरण श्रृंखला, ऐसे स्थान जहा बतखों की संख्या ज्यादा हैं, जल श्रोतो तथा प्रवासी / जंगली पक्षीयों में रोग के लक्षण अथवा मृत पाये जाने वाले पक्षी के नाम व संख्या की सूची इस कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि उन क्षेत्रो के समीप के Poultry Population के निगरानी एवं Sero Surveillance हेतु कार्ययोजना बनाई जा सके।

 मुर्गियों की होगी सेंपलिंग

पशु चिकित्सा विभाग ने अब मुर्गियों की सेंपलिंग करने का निर्णय लिया है। जिले में 200 से ज्यादा पोल्ट्री फार्म और 160 चिकन सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इन जगहों पर विभाग की टीम जाएगी। जांच के अलावा ब्लड सैंपल लेकर लैब टेस्ट भी कराया जाएगा।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share