Chhattisgarh News: मंत्रालय में बड़ी बैठक: डिप्टी सीएम पुलिस विभाग के कामकाज की कर रहे हैं समीक्षा

Chhattisgarh News: रायपुर। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा राज्य पुलिस के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक सुबह 10 बजे शुरू हुई है। इसके देर शाम तक चलने की संभावना है। बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुवा, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।
दो दिन पहले बीजापुर में हुई बड़ी नक्सली घटना को देखते हुए इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम शर्मा नक्सल विरोधी अभियान की विस्तार से समीक्षा कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रदेश में लॉ एंड आर्डर भी बैठक में चर्चा होगी।






