Chhattisgarh liquor scam: CG शराब घोटाला में ACB के हाथ लगा ठोस सबूत: 3 लोग गिरफ्तार, फंस सकते महापौर एजाज के पिता भी….

Chhattisgarh liquor scam: रायपुर। छत्तीगसढ़ में हुए शराब घोटाला में इस्तेमाल किए गए नकली होलोग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बरामद किया है। ये होलोग्राम रायपुर शहर से लगे धनेली से जब्त की गई है। सबूत मिटाने के लिए होलोग्राम को जलाने का प्रयास किया गया है। एसीबी ने करीब 5 बाक्स जले हुए होलोग्राम जब्त किया है। ये होलोग्राम जहां से जब्त किए गए हैं, वह ढेबर के परिवार का है। एसीबी ने होलोग्राम जब्त करने के साथ ही 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
प्रदेश में शराब घोटाला के लिए नकली होलोग्राम का प्रयोग किया गया था। इस मामले की ईडी के बाद एसीबी भी जांच कर रही है। एसीबी ने हाल ही में इस मामले में चालान कोर्ट में पेश किया है। अफसरों के अनुसार दोनों एजेंसियों की लंबी जांच के बावजूद अब तक नकली होलोग्राम किसी के हाथ नहीं लगा था। एसीबी के सूत्रों ने बताया कि आज मुखबीर के जरिये धनेली के एक खेत में होलोग्राम देखे जाने की सूचना मिली। इसके आधार पर एसीबी की टीम ने वहां दबिश दी। मौके से पांच बाक्स जले हुए होलोग्राम जब्त किए गए हैं।
अफसरों ने बताया कि धनेली में जिस खेल से यह होलोग्राम जब्त किया गया है, वह अनवर ढेबर के पिता जहीर हाजी अहमद के नाम पर है। ऐसे में अब एसीबी की टीम उनसे भी पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के अनुसार शराब घोटाला में ईडी के छापों के बाद ही इन होलोग्राम को जलाने का प्रयास किया गया था, लेकिन वे पूरी तरह जल नहीं पाए और आज एसीबी ने जब्त कर लिया।
बता दें कि आरोप है कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान राज्य में नकली होलोग्राम के जरिये सरकारी शराब दुकानों ने शराब बेचे गए और उसका पूरा पैसा लोगों ने की जेब में गया। ईडी और एसीबी ने इस मामले में रायपुर के महापौर के भाई अनवर ढेबर के साथ ही पूर्व आईएएस अफसर निरंजनदास, आबाकारी विभाग के विशेष सचिव रहे एपी त्रिपाठी और शराब कारोबारी सहित कई लोगों को आरोपी बनाया है।