Chhattisgarh Laal Batti: लाल बत्ती पर व्यंग्य वाण: लाल बत्ती पर भिड़े पूर्व महाधिवक्ता और पूर्व CM सलाहकार, तो वर्तमान सलाहकार ने ऐसे किया इंटरवीन

Chhattisgarh Laal Batti: रायपुर। लाल बत्ती को लेकर अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहस छिड़ गई है। बहस और व्यंग्य वाण बरसाने वालों में और कोई नहीं पूर्व महाधिवक्ता और पूर्व CM सलाहकार के बीच यह बहस का मुद्दा बन गया है। साथ ही दोनों ओर से व्यंग्य वाण भी चल रहे हैं। व्यंग्य वाण के बीच हस्तक्षेप करते हुए वर्तमान CM सलाहकार ने अपनी बात शालिनता के साथ रखी।
पूर्व महाधिवक्ता ने अपनी बात कुछ इस अंदाज में रखी और पूर्ववर्ती सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने लिखा, कांग्रेस के शासन के समय कौन सा नियम से काम हुआ था। आखिर में कुछ लोगों को उपकृत कर दिया गया। कथित नामचीन लोग बाहर से आकर उपदेश झाड़ते थे। छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों की संस्कृति कर्मियों की तो काफी अनदेखी की गई। उसमें भी हस्तक्षेप तो मुख्यमंत्री के सलाहकार का रहता था। पता नहीं यह कौन सा पद है। जातिवाद का पूरा ध्यान रखा गया।
पूर्व महाधिवक्ता के इस कड़वे सवालों का पूर्व सीएम सलाहकार ने कुछ इस अंदाज में जवाब दिया, उन्होंने लिखा अब आया तीर चलाने का फन तो क्या आया,तुम्हारे हाथ में खाली कमान बाकी है। पूर्व महाधिवक्ता ने कुछ इस अंदाज में जवाब दिया और लिखा अर अपराधी को शीशा देखने का मन क्यों नहीं होता था। व्यंग्य वाण के बीच वर्तमान सीएम सलाहकार ने कुछ इस अंदाज में इंटरवीन किया ओर लिखा हां,टाइपो एरर है। सुधार किया जा रहा है। संंबंधित विभाग द्वारा आदेश निकाल कर इसे ठीक कर लिया जाएगा।