Chhattisgarh Crime News: पूर्व सीएम भूपेश बोले- बड़े गुंडे हो गए एसपी: भिलाई के दुष्‍कर्म पब्लिक स्‍कूल मामले में पूर्व सीएम का बड़ा अटैक

Chhattisgarh Crime News: पूर्व सीएम भूपेश बोले- बड़े गुंडे हो गए एसपी: भिलाई के दुष्‍कर्म पब्लिक स्‍कूल मामले में पूर्व सीएम का बड़ा अटैक

Chhattisgarh Crime News: रायपुर। भिलाई के एक नामचीन पब्लिक स्‍कूल में मासूम बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म की घटना को लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार और दुर्ग पुलिस पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने भिलाई के इस संदेवनशील मामले को लेकर बड़ी बात कही।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दुर्ग ज़िले के एक सुप्रसिद्ध स्कूल में एक बच्ची से यौनाचार हुआ है। एसपी पालकों को धमका रहे हैं कि इसकी शिकायत की तो उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर हो जाएगी। बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की धमकी तक दी गई है। दुर्ग के एसपी ही सबसे बड़े गुंडे हो गए हैं। यौनाचार के मामले में कड़ी कार्रवाई तत्काल होनी चाहिए।

बता दें कि भिलाई स्थित एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्‍कूल में 5 साल की मासूम बच्‍ची दुष्‍कर्म का शिकार हो गई। घटना 5 जुलाई की है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई तो दूर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। स्‍कूल प्रबंधन ऐसी किसी घटना से इन्‍कार कर रहा है, जबकि घटना के दिन ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी को हटा दिया गया। पूरे मामेल में लिपापोती की कोशिश हो रही है, जबकि घटना से नाराज स्‍कूल में पढ़ने वाले बच्‍चों के परिजन कुछ दिन पहले ही प्रदर्शन कर चुके हैं, उन्‍होंने प्रिंसपल का घेराव भी किया था, लेकिन अब तक मामले पर पर्दा पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें- मासूम से दुष्कर्म केस में भिलाई पुलिस पार्टी बन गई! परिजनों ने सांसद से टीसी दिलाने की लगाई गुहार

रायपुर। मुंबई के बदलापुर में स्कूल में दो बच्चियां के साथ दुराचार की घटना की गूंज आज पूरे देश में है। मगर बिल्कुल इसी तरह की घटना भिलाई के एक स्कूल में हुई। पांच साल की मासूम के साथ शौचालय में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। डॉक्टर ने जांच में इस बात की तस्दीक की, बच्ची के प्रायवेट पार्ट में चोट पहुंची है। विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share