Chhattisgarh Bijli Vibhag News: लेडी सिंघम? बिजली विभाग की महिला अफसर ने कर्मचारी को दी ऐसी गाली कि सुनकर आप कान पर हाथ रख लेंगे, सुनिए ऑडियो…

Chhattisgarh Bijli Vibhag News: लेडी सिंघम? बिजली विभाग की महिला अफसर ने कर्मचारी को दी ऐसी गाली कि सुनकर आप कान पर हाथ रख लेंगे, सुनिए ऑडियो…

Chhattisgarh Bijli Vibhag News: कोरबा। कोरबा में पाड़ीमार डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर है। यहां पदस्थ एक कर्मचारी ने महिला असिस्टेंट इंजीनियर पर अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। महिला असिस्टेंट इंजीनियर और कर्मचारी के बीच बातचीत का आडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। महिला अफसर की भाषा ऐसी अभद्र की सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। महिला अफसर की अभ्रदता और गाली गलौच से परेशान कर्मचारी ने पहले अपने आला अफसरों से इस बात की लिखित शिकायत करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी और महिला अफसर के बीच बातचीत का आडियो वायरल कर दिया है। इस घटना से विभाग के कर्मचारी महिला अफसर के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। कर्मचारी के साथ अभद्रता करने वाली अफसर का अन्यत्र तबादले की मांग की है। तबादला ना होने पर काम बंद करने की चेतावनी भी दी है।

कर्मचारी ने की लिखित शिकायत

पीड़ित कर्मचारी चक्रधर कंवर ने अधीक्षण अभियंता नरगर संभाग कोरबा के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई है। एनपीजी को कर्मचारी द्वारा लिखी शिकायत पत्र मिला है। शिकायत पत्र में कर्मचारी ने लिखा है कि मैं चक्रधर कंवर पोड़ीमार जोन में लाइन इस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हूं। हमेशा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते आ रहा हूँ। कल दिनांक 23/03/2025 को शाम लगभग 3 से 4 बजे के बीच आंधी तुफान एवं बारिश हुई उसी दौरान सी.एस.ई.बी. कॉलोनी के एक ट्रांसफार्मर से D.O. गिर गया बताया गया।

चूंकि उस ट्रांसफार्मर से सहायक अभियंता पोड़ीमार जोन की सप्लाई भी है ऐसा बताया गया। चूंकि सहायक अभियंता वाले परिसर की सप्लाई 4 पोल वाले ट्रांसफार्मर से जानकार उस ट्रांसफार्मर को चेक किया गया एवं सप्लाई सही पाया गया। तभी वहीं काम कर रहे 11 के.वी. पोल में चढ़े लाइन मेन चन्द्रकुमार परिचारक श्रेणी 2 द्वारा बताया गया कि सप्लाई दूसरे ट्रांसफार्मर से बदल दिया गया है।

तभी सहायक अभियंता पोड़ीमार जोन का फोन आया एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करती हुइ्र गाली-गलौज एवं दुर्व्यवहार किया। उसके पूर्व भी अन्य स्टाफ राजकुमार देवांगन, परिचारक श्रेणी-1 को भी जान से मारकर फेंकवा ढुंगी एवं लक्ष्मण प्रसाद परिचारक श्रेणी-1 के साथ भी अभ्रद भाषा का प्रयोग की थी । अधिकारी का सम्मान करते हुए हमारे द्वारा पूर्व में किसी प्रकार का शिकायत नही किया गया, परन्तु दिनांक 23/03/2025 को लाइन इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार होने के कारण हमें मजबूरन शिकायत करना पड़ रहा है।

उनके व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है कि अतन अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलौज करने वाले अधिकारी है एवं हम सभी कर्मचारी यह चाहते है कि उक्त सहायक अभियंता के प्रति उचित कार्यवाही करते हुए, अन्यंत्र स्थानांतरण करने की कृपा करें। अन्यथा हम सभी कर्मचारी को अन्यंत्र स्थानांतरण करने की कृपा करें। उचित कार्यवाही होने के पश्चात ही जोन के कार्य को सुचारू रूप से संपादित किया जायेगा। सहायक अभियंता पोड़ीमार जोन द्वारा किये गये गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार की रिकार्डिंग हमारे पास उपलब्ध है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share