Chhattisgarh Assembly Budget Session 2025: विधानसभा में उठा पीएचई के भ्रष्ट अफसरों का मामला…

Chhattisgarh Assembly Budget Session 2025: विधानसभा में उठा पीएचई के भ्रष्ट अफसरों का मामला…

Chhattisgarh Assembly Budget Session 2025: रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार की मिली शिकायतों और की जा रही जांच का मुद्दा उठाया गया।

इसके अतिरिक्त प्रथम व द्वितीय श्रेणी के रिक्त पदों की जानकारी भी मांगी गई। वर्ष 2019 से अब तक एसीबी/ईओडब्लू, अन्य केंद्रीय एजेंसी को अधिकारियों के विरुद्ध उंगली शिकायतें, उन पर की जा रही जांच/ विभागीय जांच की जानकारी,जांच की स्थिति, शासन के द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी मांगी गई थी जिस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी पेश की।

विधायक धरमलाल कौशिक ने उप मुख्यमंत्री से प्रश्न पूछा था कि प्रदेश में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत प्रथम व द्वितीय श्रेणी के कितने पद स्वीकृत,कितने भरे और कितने रिक्त हैं? इनमें से किन–किन अधिकारियों के विरुद्ध वर्ष 2019 से एसीबी, ईओडब्लू व अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी तथा राज्य शासन द्वारा कब से किसकी शिकायत पर किन किन कारणों से एवं किस विषय से संबंधित जांच/ विभागीय जांच की जा रही है, तथा अद्यतन स्थिति क्या है, यदि जांच लंबित है तो कब से लंबित है?

किन–किन केंद्रीय व राज्य एजेंसी द्वारा कब– कब किस–किस अधिकारियों के विरुद्ध चालान, सम्मन व प्रकरण दर्ज होने की जानकारी छत्तीसगढ़ शासन को दी गई है तथा छत्तीसगढ़ शासन नियम के विरुद्ध क्या कार्यवाही की है? लिखित जवाब में मंत्री ने बताया है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत प्रथम श्रेणी के स्वीकृत पद 69, भरे पद 55 व रिक्त पद 14 है। द्वितीय श्रेणी के स्वीकृत पद 178 है। भरे पद 138 और रिक्त पद 40 है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share