Chhattisgarh Accident: बालोद में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत पर सीएम विष्णुदेव ने जताया दुख, घायलों के बेहतर उपचार का निर्देश

Chhattisgarh Accident: बालोद में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत पर सीएम विष्णुदेव ने जताया दुख, घायलों के बेहतर उपचार का निर्देश

Chhattisgarh Accident: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार-सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिला, पुरूष और 7 वर्षीय बालक शमिल है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक के दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव ने गहरा दुख जताया है।

”मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले के भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने इस दुर्घटना में मृत लोगों के शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति तथा उनके शोक संतप्त परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने इस दुर्घटना में घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।”

जानिए घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक, जायलो कार में सवार होकर 13 लोग नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे। इसी दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहा पड़ाव पर दल्लीराजहरा से भानुप्रतापुर की तरफ जा रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में जायलो कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गये। कार सवार सभी 13 लोग कार के अंदर ही फंस गये।

इस हादसे के बाद कार के अंदर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर एंबुलेंस को भेजा गया। पुलिस और राहगीरों की मदद से कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालकर गंभीर हालत में राजनांदगांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

मृतकों में 

सुमित्रा बाई कुंभकार स्व. पति कार्तिक राम, निवासी घोराड़ी, महासमुंद (50वर्ष)

मनीषा कुंभकार पति विश्वनाथ कुंभकार घोराड़ी, महासमुंद (35वर्ष)

सगुन बाई कुंभकार पति शिवकुमार कुम्हारपारा, कवर्धा (55वर्ष)

दुरपत प्रजापति पिता पुनाराम कुम्हार, निवासी गुरेदा, गुंडरदेही (30वर्ष)

जिग्नेश कुमार पिता प्रीतम कुंभकार, निवासी गुरेदा (7वर्ष)

इमला बाई सिन्हा पति रेवाराम सिन्हा, निवासी गुरेदा, (55वर्ष)

चालक- युवराज साहू पिता घासीराम साहू, निवासी सिकोसा (30वर्ष)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share