Chhattisgarh ACB News: एसीबी की टीम ने बैंक सहायक प्रबंधक को उड़िसा से किया गिरफ्तार, करोड़ों रूपये के गबन का आरोप…

Chhattisgarh ACB News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने फर्जी ज्वेल लोन केस में बैंक की सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। खाताधारकों के बंद खातों से 1.65 करोड़ के फर्जी ज्वेल लोन निकालकर गबन करने का आरोप दर्ज हुआ था।
शिकायत के बाद से तत्कालीन सहायक प्रबंधक अकिंता पाणिग्रही फरार थी। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने उड़िसा में रेड कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है।
नीचे पढ़ें ब्यूरों द्वारा जारी प्रेसनोट…
दरअसल, ब्यूरो में दर्ज अपराध में वर्ष 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा राजिम, जिला-गरियाबंद में खाताधारकों के बंद खातों के माध्यम से 1 करोड़ 65 लाख रूपये के फर्जी ज्वेल लोन निकालकर बैंक अधिकारी द्वारा गबन कर स्वयं को लाभपहुंचान के आरोप में तत्कालीन सहायक प्रबंधक अकिंता पाणिग्रही को बरगढ़ उड़िसा से गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। प्रकरण में आरोपिया से पूछताछ एवं अग्रिम विवेचना जारी है।