Chhatarpur Principal Shot: प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, छात्र ने बाथरूम जा रहे प्राचार्य को पीछे से मारी गोली, मौके पर मौत

Chhatarpur Principal Shot: छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में प्रिंसिपल को छात्र ने गोली मार दी। बताया जा रहा है वारदात अब से कुछ देर पहले की है। प्रिंसिपल जब बाथरूम जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से छात्र ने गोली चला दी। प्राचार्य की मौके पर ही मौत हो गई। घटना छतरपुर के शासकीय स्कूल धमोरा की है।
जनकारी के मुताबिक, रोज की तरह आज भी स्कूल शुरू था। इसी बीच प्रिंसिपल टॉयलेट जाने के लिए निकले थे। जैसे ही बाथरूम के पास पहुंचे, इसी दौरान एक छात्र ने पीछे से उन पर गोली चला दी। प्रिंसिपल के सिर पर ये गोली लगी। घटना में प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई।
इधर, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। शिक्षक और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बच्चों को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची है।
घटना कैसे हुई और वजह क्या थी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस मामले में स्कूल के शिक्षक और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल स्कूल में भय का वातावरण है। इस घटना के बाद स्कूल में पदस्थ अन्य शिक्षक डरे हुये है।






