Cheese Corn Sandwich Recipe: बारिश की बूंदों के साथ इंजाॅय कीजिए फटाफट बनने वाले चीज़ काॅर्न सैंडविच, मज़ा हो जाएगा दोगुना…

Cheese Corn Sandwich Recipe: परिवार के साथ बारिश को देखने का मज़ा ही कुछ और है। लेकिन साथ में आ जाती है कुछ गर्मागर्म खाने की डिमांड। ऐसे में चीज़ काॅर्न सैंडविच एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। ये फटाफट बन जाते हैं और भरपूर संतुष्टि और खुशी देते हैं।अभी स्वीट काॅर्न भी बहुत अच्छे आ रहे हैं तो फिर देर किस बात की, बना लीजिए बच्चों के फेवरेट चीज़ काॅर्न सैंडविच। जान लीजिए इसकी रेसिपी…
चीज़ काॅर्न सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
- स्वीट काॅर्न – 1/2 कप, उबले हुए
- शिमला मिर्च – 1, बारीक कटी
- प्याज-1,बारीक कटा
- टमाटर – 1, बारीक कटा
- हरा धनिया-1 टेबल स्पून, बारीक कटा
- मेयोनीज-2 टेबल स्पून
- चीज़ स्लाइस- 4 या
- ग्रेटेड चीज-1 छोटी कटोरी
- बटर – 2 टेबल स्पून
- नमक-स्वादानुसार
चीज़ काॅर्न सैंडविच ऐसे बनाएं
1. सबसे पहले एक कटोरे में उबले हुए स्वीट काॅर्न, शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, धनिया और मेयोनीज़ मिक्स करें।
2. अब ब्रेड के चार स्लाइस लें। सभी पर एक तरफ बटर लगाएं। अब सभी पर एक-एक चीज़ स्लाइस रखें या आप ग्रेटेड चीज़ भी सब्जियों के साथ मिक्स कर सकते हैं।
3. अब एक ब्रैड स्लाइस पर काॅर्न और सब्जियां स्प्रैड करें। ऊपर से दूसरी चीज़ स्लाइस वाली ब्रैड से कवर करें। ऊपरी सतहों पर भी बटर लगाएं। इसी तरह दूसरा सैंडविच भी तैयार कर लें। अब मध्यम गर्म तवे पर सैंडविच सेंक लें। सैंडविच क्रिस्पी होने तक सेंके।
4. आपके चीज़ काॅर्न सैंडविच तैयार हैं। इन्हें तिकोनों में काटें और खाएं-खिलाएं।