CGPSC SI Recruitment 2024: सूबेदार और सब-इंस्पेक्टर समेत 341 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

CGPSC SI Recruitment 2024: सूबेदार और सब-इंस्पेक्टर समेत 341 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

CGPSC SI Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पुलिस विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। CGPSC ने सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 23 अक्टूबर 2024 

आवेदन की अंतिम तिथि: 21 नवंबर 2024

CGPSC SI Recruitment 2024: कुल 341 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 341 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों का विभाजन इस प्रकार है:

सूबेदार: 19 पद

सब-इंस्पेक्टर: 278 पद

सब-इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच): 11 पद

प्लाटून कमांडर: 14 पद

सब-इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट): 4 पद

सब-इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज): 1 पद

सब-इंस्पेक्टर (कंप्यूटर): 5 पद

सब-इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम): 9 पद

CGPSC SI Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

सूबेदार और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पढ़ाई पूरी होना जरूरी है।

CGPSC SI Recruitment 2024: तीन चरणों में होगी परीक्षा

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों वाली परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ये चरण हैं:

•लिखित परीक्षा

•शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

•शारीरिक मानक परीक्षा (PST)

इनके अलावा, इंटरव्यू, दस्तावेज जांच और मेडिकल टेस्ट भी चयन प्रक्रिया का हिस्सा होंगे।

CGPSC SI Recruitment 2024: पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता

सूबेदार: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

सब-इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच), प्लाटून कमांडर: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

सब-इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट), सब-इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज): गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान विषयों के साथ ग्रेजुएशन

सब-इंस्पेक्टर (कंप्यूटर), सब-इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम): BCA या B.Sc. (कंप्यूटर)

CGPSC SI भर्ती 2024 के लिए कैसे करें आवेदन?

•सबसे पहले CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।

•होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

•अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।

•आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।

•सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

•भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।

नोटिफिकेशन लिंक 👉👉👉: CGPSC SI Recruitment 2024 PDF 👈👈👈


Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share