CGPSC Scam Case: CGPSC घोटाला मामला: पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी के साले का सहयोगी रेलवे कर्मी गिरफ्तार

CGPSC Scam Case: CGPSC घोटाला मामला: पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी के साले का सहयोगी रेलवे कर्मी गिरफ्तार

CGPSC Scam Case: रायपुर: रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस रिमांड में आए आरोपी व् तमन सिंह सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी ने मामले के कई बड़े राज उजागर किया हैं। देवेंद्र जोशी, CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के साले होने का जमकर फायदा उठाया है. सरकारी नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों व् परिजनों से भारी रकम वसूलता था। इनके द्वारा अब तक 20 बेरोजगारों व् परिजनों से ठगी की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस ने इन सभी मामलों को जाँच में ले लिया है.

पुलिस रिमांड में देवेंद्र ने बताया कि ठगी के इस गिरोह में रेलवे और पुलिस के दर्जनों कर्मचारी शामिल हैं। देवेंद्र के खुलासे के बाद पुलिस ने ठगी के सहयोगी रेलवे कर्मचारी स्वप्निल दुबे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बड़े अधिकारियों के नाम का उपयोग कर व् बेरोजगारों को अपनी बातों में फंसाकर पैसे लिए थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि देवेंद्र जोशी ने अपने जीजाके अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से सीधी पहचान व रसूख बताकर रिश्तेदारों से डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी की। पुलिस ने जांच में यह पाया कि कई पुलिस कर्मचारियों के नाम सामने आने के बाद थाने में दर्ज FIR पर जांच नहीं हो पा रही थी।

सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के बयान और सामने आए तथ्यों के बाद पुलिस अब इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि ठगी केविस मामले में देवेंद्र जोशी के अन्य सहयोगियों की पहचान की जा रही है। 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share