CG Weather Update: बेमौसम बारिश से गर्मी गायब! 7 जिलों में यलो अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलता नजर आ रहा है, 7 जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ घंटों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, प्रदेश के 19 जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है. अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां बेमौसम बारिश से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर आंधी और ओलावृष्टि जैसी घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं. रविवार को बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कोंडागांव में तो ओले भी गिरे.
अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट के बाद दोबारा उसमें बढ़ने की संभावना है, दिन का तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रह सकता है.
रविवार का मौसम
राजधानी रायपुर में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक यानी 25.5 डिग्री दर्ज किया गया. रात में ठंडाकता महसूस की गई. सोमवार को मौसम में हल्की धूप-छांव बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान थोड़ा और बढ़ सकता है.
बिलासपुर में पारा गिरा
बिलासपुर में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 38 डिग्री सेल्सियस रहा. रात का तापमान 24.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में यहां तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी और राहत मिल सकती है.
सरगुजा संभाग में भी बारिश का असर
सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में भी बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई. अंबिकापुर में रविवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा, हालांकि न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक रहा.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
छत्तीसगढ़ के मौसम बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन को माना जा रहा है. ये सिस्टम उत्तर-पश्चिम भारत से लेकर मध्य भारत तक है, जिससे छत्तीसगढ़ भी प्रभावित हुआ है. इससे गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बढ़ी है साथ ही तापमान में अस्थायी गिरावट भी देखने को मिल रही है.






