CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच मिली राहत, अगले पांच दिन तक बारिश-आंधी की चेतावनी, जानिए कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तीखी गर्मी के बीच अब मौसम ने अचानक करवट ली है. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. आइये जानते हैं कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में आज का मौसम.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ लाइन एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, इस समय छत्तीसगढ़ के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ लाइन एक्टिव है. इससे प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके कारण कई क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ऐसा बदलाव आने वाले 4 से 5 दिनों तक देखा जा सकता है, जिससे प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज आंधी, बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है.
इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार
शुक्रवार को रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर जैसे 12 जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदला और सरगुजा, बलरामपुर तथा पेंड्रा में बारिश की खबर मिली. इससे वहां के लोगों को बड़ी राहत मिली है, जो पिछले कई दिनों से तेज गर्मी से परेशान थे.
रायपुर में तापमान में उतार-चढ़ाव
राजधानी रायपुर में गुरुवार को दिन का तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक रहा. हालांकि शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलने लगीं, जिससे गर्मी कम हुई. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी रायपुर में बादलों और धूप दोनों देखे जाएंगे. दिन के समय तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बिलासपुर में गर्मी के बाद राहत की बूंदाबांदी
बिलासपुर में गुरुवार की दोपहर तेज धूप के कारण गर्मी का असर साफ दिखा. लेकिन शाम होते-होते आसमान में बादल छाने लग गए. कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है. हालांकि, अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की उम्मीद है.
तीसरे और चौथे सप्ताह में फिर बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में प्रदेश में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर लौट सकता है. इस दौरान कई जिलों में तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री ज्यादा जा सकता है. अनुमान है कि तापमान 43-44 डिग्री तक पहुंच सकता है. साथ ही रातों में भी गर्म हवा के थपेड़े लोगों को परेशान करेंगे. विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल महीने में दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा.
हीट वेव के आसार
भले ही इन दिनों मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन यह स्थिति अस्थायी है, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जैसे ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ लाइन की सक्रियता कम होगी, वैसे ही एक बार फिर से तेज गर्मी और हीट वेव के हालत सामने आयंगे.