CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, तीन संभागों में ऑरेंज अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत

CG Weather Update: छत्तीसगढ़  में बदला मौसम, तीन संभागों में ऑरेंज अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी रायपुर में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं. मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम बदलने से गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई गई है. पिछले दो दिनों तक स्थिर तापमान के बाद अब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग रायपुर के अनुसार, अगले तीन घंटों में धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव और महासमुंद में गरज के साथ बौछारें पड़ने और हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी कारण से इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम में टर्फ लाइन का हो रहा असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में मौसम परिवर्तन का कारण एक टर्फ लाइन है, जो दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए महाराष्ट्र तक गुजर रहा है. साथ ही, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है, जिससे बारिश और तापमान में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं.

4 अप्रैल तक तापमान में गिरावट की संभावना

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, रायपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग में हल्की बारिश और बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आएगी. अगले 24 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी हो सकती है.

राजनांदगांव गर्म, अंबिकापुर में सबसे कम तापमान

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम शुष्क रहा, लेकिन कई इलाकों में अब भी गर्मी बरकरार है. राजनांदगांव में प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम 15 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया.

आज रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?

आज 2 अप्रैल को रायपुर में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

अगले 48 घंटों में कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में प्रदेशभर में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. इससे गर्मी में कुछ हद तक राहत मिलेगी, लेकिन आंधी-तूफान की भी संभावना बनी हुई है. एक्टिव सिस्टम और मजबूत होता है, तो प्रदेश के कई इलाकों में अचानक बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share