CG Vidhansabha Budget Session 2025: सर आपकी कृपा से आखिर वो घड़ी आ ही गई, नेता प्रतिपक्ष डा महंत ने स्पीकर डा रमन सिंह से ऐसा क्यों कहा…

CG Vidhansabha Budget Session 2025: सर आपकी कृपा से आखिर वो घड़ी आ ही गई, नेता प्रतिपक्ष डा महंत ने स्पीकर डा रमन सिंह से ऐसा क्यों कहा…

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने बजट सत्र के शुरुआती दिनों में ही विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह से शिकायत दर्ज कराई थी कि व्यवस्था देने के बाद भी सवालों का जवाब समय पर नहीं मिल पा रहा है। तब नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया था कि सदन की कार्रवाई प्रारंभ होने से पहले सैकड़ों पन्नों का जवाब उनके कक्ष में भेजा गया है। अभी तो मैंने अध्ययन नहीं किया है।

नेता प्रतिपक्ष के इस खुलासे के बाद विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने नाराजगी जताई और व्यवस्था देते हुए कहा था कि सदस्यों को तय समय में सवालों का जवाब मिल जाना चाहिए। यह भी व्यवस्था दी थी कि प्रश्नकाल में पहले नंबर पर प्रश्न को रखा जाएगा। स्पीकर ने पूर्व की व्यवस्था के तहत जब नेता प्रतिपक्ष का नाम पुकारा तब डा महंत ने सधे अंदाज में कहा कि सर आपकी कृपा से आखिर वो घड़ी आ ही गई,जिसका इंतजार कर ही रहा था।

लंबी प्रतीक्षा के बाद जब वह घड़ी डा महंत को मिली तब सवालों का सदन में ऐसा बौछार हुआ कि राजस्व मंत्री को ना जवाब देते बना और ना ही उनके जवाब से नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के विधायक संतुष्ट नजर आए। भारत माला प्रोजेक्ट में भू अर्जन के नाम पर राजस्व अफसरों द्वारा किए गए 350 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार की जांच का मुद्दा उठा। नेता प्रतिपक्ष डा महंत ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की।

डा महंत आज पूरी तरह हमलावर मूड में नजर आए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जब मैं खड़े होकर पिछली सरकार के घपले की बात कर रहा हूं तो आपको जांच में क्या दिक्कतें आ रही है।ट्रिपल इंजन से लेकर मोदी सरकार का पैसा है। राजस्व मंत्री ने कहा कि मैं सदन को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पूरे मामले की कमिश्नर से जांच कराएंगे। दोषी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे। राजस्व मंत्री के जवाब के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीबीआई का मामला तो सीएम का विषय है। सौभाग्य से सीएम आज सदन में हैं तो वे ही बता दें कि केंद्र सरकार के खजाने को लुटने वाले अफसरों के खिलाफ सीबीआई जांच कराएंगे क्या।

0 नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर सीएम ने ऐसे किया पलटवार

सीबीआई जांच को लेकर जब नेता प्रतिपक्ष डा महंत ने सीएम से पूछा तब सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि सीबीआई को तो आपने बैन करा दिया था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपकी कृपा से यह बैन खुल गया है तो यह काम भी करा लीजिए।

0 पूर्व व वर्तमान स्पीकर के बीच इस अंदाज में हुई वार्ता

सीबीआई जांच के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष डा महंत ने जब स्पीकर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि यह निर्णय आपको करना है। तब विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने कहा कि आसंदी पर आप लगाता रपांच साल बैठे हैं। नेता प्रतिपक्ष डा महंत ने कहा कि आप 15 साल सीएम रहे हैं। कितने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आपने कार्रवाई की है। मैं चाहता हूं कि यहीं निर्णय हो जाए। लोकतंत्र के मंदिर में मैं घंटी बजा रहा हूं, आरती कर रहा हूं, विधायकों की समिति से जांच कराने का आदेश दें।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share