CG Vidhansabha Budget Session 2025: स्कूल शिक्षा, शराब पर गूंजेगा सदन, प्रश्नकाल में CM विष्णुदेव, मंत्री केदार कश्यप और टंक राम वर्मा देंगे सवालों का जवाब

CG Vidhansabha Budget Session 2025: स्कूल शिक्षा, शराब पर गूंजेगा सदन, प्रश्नकाल में CM विष्णुदेव, मंत्री केदार कश्यप और टंक राम वर्मा देंगे सवालों का जवाब

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। विधानसभा में आज विद्युत विभाग से संबंधित कई पत्र पटल पर रखे जायेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री केदार कश्यप,मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा सवालों के जवाब दिए जायेंगें। शिक्षा विभाग से जुड़े प्रश्न बड़ी संख्या में लगाए गए हैं। सर्वाधिक 26 याचिकाओं की प्रस्तुति होगी। विधायक धर्मजीत सिंह,अजय चंद्राकर के द्वारा शासकीय सिकल सेल संस्थानों में मरीजों को भर्ती करने के बाद इलाज नहीं करने पर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। वित्तीय वर्ष 2025 –2026 के आय– व्यवयक की सामान्य चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से किराए पर लिए गए हेलीकॉप्टर, प्रदेश की शराब दुकानों में कैशलेश व्यवस्था, स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों के अन्य विभागों में संलग्नीकरण, मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत स्वीकृत राशि, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा रिजल्ट में त्रुटि सुधार, शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल में त्रुटि सुधार हेतु लंबित आवेदन, प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की अनियमित नियुक्ति, एनजीओ के माध्यम से हुई नियुक्ति, शिक्षक ई संवर्ग से व्याख्याता ई संवर्ग में पदोन्नति, प्रदेश के महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ी भाषा में अध्यापन एवं रोजगार के अवसर, सोलर पावर प्लांट की स्थापना के संबंध में प्रश्न पूछा गया है।

इसके अलावा स्कूलों में आहता निर्माण, प्रदेश के शासकीय भवनों को गोबर पेंट से पुताई, स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में सेटअप से बाहर पदस्थ कर्मचारियों को पदस्थापना, मदिरा दुकानों में आउटसोर्सिंग और प्लेसमेंट कंपनियों से कर्मचारियों की भर्ती और भुगतान, ग्रंथपालों के रिक्त पदों और भर्ती, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में दी गई सब्सिडी,प्रदेश में संचालित शोध पीठों के जांच की स्थिति, छत्तीसगढ़ राज्य से अन्य राज्यों को विद्युत की बिक्री, देशी विदेशी मदिरा दुकानों में आहता संचालन के संबंध में प्रश्न पूछे गए हैं।

वन मंत्री केदार कश्यप से फसल बीमा राशि का भुगतान, नहर लाइनिंग के कार्य, ब्यूरो ऑफ फॉरेस्ट क्राइम को प्राप्त आबंटन, गोमर्डा अभ्यारण्य में तेंदुए की मौत, ग्रीन इंडिया मिशन का संचालन, उद्योगों से प्राप्त राजस्व एवं बकाया कर, लक्ष्मी महिला सरकारी बैंक में महिलाओं के नाम से फर्जी ऋण, बैराज– नहर निर्माण से प्रभावित किसानों को मुआवजे का भुगतान, वनों का संरक्षण एवं संवर्धन, अपेक्स बैंक गेम जिला सहकारी बैंक में स्वीकृत पद एवं रिक्त पदों की जानकारी,वन्य प्राणियों के हमले में मृत व्यक्तियों को मुआवजा राशि का भुगतान, तेंदूपत्ता की ऑनलाइन खरीदी–बिक्री की जानकारी पूछी गई है।

मंत्री टंक राम वर्मा से भारतमाला परियोजना से प्रभावितों को मुआवजा, आदिवासी भूमि और पट्टे के भूमि की बिक्री की अनुमति, डायवर्जन के प्राप्त आवेदन,बस्तर ओलंपिक के बारे में जानकारी, ग्रामीण क्षेत्रों में वज्रपात होने वाली जनहानि व पशु हानि, सर्पदंश से होने वाले मृत्यु पर दी गई मुआवजा राशि,खेलो इंडिया के तहत प्राप्त आबंटन, बंदोबस्त रिकॉर्ड सुधार की जानकारी, राजस्व आपदा न्यूनीकरण निधि के प्रावधान, प्रदेश में फेंगल तूफान से फसलों को नुकसान की जानकारी,कृषि भूमि में अवैध प्लाटिंग, उद्योगों हेतु भूमि अधिग्रहण की जानकारी मांगी गई है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share