CG Vidhansabha Budget Session 2025: सवाल एक, जवाब तीन वो भी गलत, बगले झांकने लगे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, नहीं बना जवाब देते

CG Vidhansabha Budget Session 2025: सवाल एक, जवाब तीन वो भी गलत, बगले झांकने लगे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, नहीं बना जवाब देते

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। खरसिया के विधायक उमेश पटेल ने रायगढ़ जिले के एन.एच. 200 में भू-अर्जन और मुआवजे की स्थिति को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से सवाल पूछा था। विधायक ने अपने सवाल किया है कि रायगढ़ जिले के एन.एच. 200 हेतु कितनी भूमि का भू-अर्जन कर लिया गया है और कितनी लंबित हैं। भू-अर्जन प्रक्रिया एवं मुआवजा वितरण के दौरान जो खसरा शामिल थे उन्हें ही अवार्ड दिया गया है या अन्य को दिया गया है। विधायक ने यह भी पूछा है कि क्या प्रभावी क्षेत्र में खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगा था। जमीन की खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है तो परियोजना के पूर्ण होने के बाद भी इसे हटाया क्यों नहीं गया है।

विधायक पटेल के सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि रायगढ़ जिले के एन.एच. 200 हेतु कुल 141.23 हेक्टेयर का भू-अर्जन कर लिया गया है। भू-अर्जन के संबंध में अब कोई प्रकरण लंबित नहीं है। मंत्री ने बताया कि भू-अर्जन प्रक्रिया एवं मुआवजा वितरण के दौरान जो खसरा शामिल थे, उन्हें ही अर्जन हेतु अवार्ड दिया गया है। मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि वास्तविक भूमि स्वामी को ही मुआवजा का वितरण किया गया है।

0 इन जमीनों की खरीदी-बिक्री पर लगा है प्रतिबंध

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने विधायक उमेश पटेल को बताया कि रायगढ़ जिले में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग रायगढ़ से रेंगालपाली, रायगढ़ से खरसिया, रायगढ़ से सारंगढ़, रायगढ़ से धरमजयगढ के मध्य 100-100 फीट तक जमीन की खरीद-बिक्री एवं किसी प्रकार का निर्माण कार्य पर कलेक्टर रायगढ़ के आदेश क्रमांक 157/अ.वि.अ. (रा.)/वा-1/2005, रायगढ़, 04.02.2005 के माध्यम से प्रतिबंधित किया गया है। प्रोजेक्ट का कार्य 21.05.2022 को पूर्ण हो चुका है।

0 मंत्री के जवाब के बाद विधायक पटेल ने दागे सवाल, नहीं मिला जवाब

राजस्व मंत्री के जवाब के बाद विधायक पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह को संबोधित करते हुए मंत्री द्वारा सदन में गलत जानकारी देने का गंभीर आरोप लगाया। विधायक पटेल ने सिलसिलेवार पूर्व और वर्तमान में मंत्री द्वारा एक ही सवाल के जवाब में दिए गए जवाब को पढ़ना शुरू किया। विधायक ने स्पीकर से कहा कि वे लगातार एक ही सवाल कर रहे हैं और मंत्री द्वारा एक ही सवाल का हर बार अलग-अलग जवाब दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारी मंत्री से सदन के सामने झूठी जानकारी दिला रहे हैं। यह गंभीर बात है।

0 आंकड़ों में हेराफेरी

विधायक उमेश पटेल ने दस्तावेज लहराते हुए कहा कि एक ही सवाल का मंत्री तीन अलग-अलग जवाब दिया है। पहले जवाब में 141,23 हेक्टेयर,दूसरे में 830,783 हेक्टेयर और अब 143.533 हेक्टेयर जमीन की जानकारी मंत्री ने दी। बता दें कि विधायक की तरफ से एक ही सवाल था। जिसका इस तरह जवाब मंत्री ने दिया। बिफरे विधायक ने कहा कि एक सवाल का राजस्व मंत्री की तरफ से तीन उत्तर दिया गया है। किस उत्तर को सही माना जाएगा।

0 विधानसभा अध्यक्ष ने किया हस्तक्षेप

विधायक ने जब सदन में गलत जानकारी देने का गंभीर सवाल खड़ा किया तब विधानसभ अध्यक्ष डा रमन सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि अगर आप जवाब से असंतुष्ट हैं तो उसके लिए प्रक्रिया है। आप उसमें आ जाएं, निराकरण करा देंगे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share