CG Vidhansabha Budget Session 2025: पुलिस भर्ती फर्जीवाड़ा में बिलासपुर नंबर वन, 129 मामले… जानिए दूसरे नंबर पर कौन सा जिला?…
CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। पुलिस भर्ती गड़बड़ी, संलिप्तता के आरोप में एक आरक्षक द्वारा आत्महत्या का मामला आज सदन में गूंजा। विधायक द्वारिकाधीश यादव के सवालों का गृह मंत्री विजय शर्मा ने बखूबी जवाब दिया। गृहमंत्री ने कहा गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर 95 हजार वीडियो फुटेज की बारिकी से जांच की गई। जो मामले संदिग्ध मिले उस पर कार्रवाई की जा रही है। बिलासपुर में 129 व राजनादगांव जिले में एक मामला मिला है।
गृह मंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान जो गड़बड़ियां मिली है उसे हमने छिपाया नहीं है। उन सभी प्रकरणों की जांच कराई जा रही है। विधायक ने जब सवाल उठाया कि राजनादगांव में एक आरक्षक को दोषी ठहराया गया है। क्या भर्ती प्रक्रिया में आरक्षक को इतना अधिकार दिया गया है कि वे सीधे-सीधे अपनी मर्जी चला सकें। अफसरों की संलिप्तता को क्यों छिपाया जा रहा है। विधायक ने मंत्री से पूछा कि क्या इस बात को स्वीकार करते हैं पुलिस भर्ती में आरक्षक हेर फेर कर लेंगे, बड़े अधिकारी की भूमिका की जांच नहीं हो रही,इस पर गृह मंत्री ने विधायक से कहा कि अगर आपको किसी अधिकारी के ऊपर शक है और गड़बड़ी की जानकारी है तो हमें बताइए हम जांच कराएंगे। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राजनांदगांव में एक शिकायत पुलिस उप अधीक्षक ने की थी। बिलासपुर जिले में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर अजय सिंह राजपूत दुर्गेश यादव ने शिकायत की थी। अजय सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की है। मंत्री ने बताया कि राजनादगांव में परीक्षा निरस्त कर दी गई है। खैरागढ़ में परीक्षा आयोजित की जा रही है। पांच सदस्यीय टीम बनाकर जांच की जा रही है।
0 सीबीआई जांच की मांग पर मंत्री ने ली चुटकी
पुलिस भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर किए जा रहे फर्जीवाड़े की विधायक यादव ने जब गृह मंत्री से सीबीआई जांच कराने की मांग की तब गृह मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि दो दिनों से देख रहा हूं विपक्ष का केंद्रीय जांच एजेंसी के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ये वही भर्तियां हैं जिसे आपके कार्यकाल में नहीं किया गया।
0 फर्जीवाड़ा करने वाले 16 लोग जेल में
विधायक चातुरीनंद ने गृह मंत्री से पूछा कि जिस आरक्षक ने आत्म हत्या की है उसने अपने हथेली में अधिकारियों की संलिप्तता का आरोप लगाया था। आरक्षक के इस खुलासे के बाद क्या कार्रवाई की जा रही है। गृह मंत्री ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की मानपुर मोहला के एसपी की टीम जांच कर रही है। गड़बड़ी के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, सभी जेल के भीतर है।