CG Vidhansabha Budget Session 2025: विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने अजय चंद्राकर से कहा, जैसी पिच वैसे ही हो रही बैटिंग, आप बीच में क्यों आ रहे

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। प्रश्नकाल के दौरान विधायक लखेश्वर बघेल ने डीएमएफ और सीएसआर फंड से विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में होने वाले विकास कार्य का मुद्दा उठाते हुए उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन को जमकर घेरा। विधायक ने स्पीकर के माध्यम से उद्योग मंत्री से पूछा कि दोनों फंड से विकास कार्य कराने के कोई मापदंड है भी या नहीं। या सिर्फ राजनीति ही होते रहेगी। जगदलपुर और चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य का जिक्र करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित ग्रामों की उपेक्षा का आरोप लगाया। मंत्री जवाब देते इसके पहले ही विधायक अजय चंद्राकर ने टिप्पणी कर दी। विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने कहा कि पिच के हिसाब से बेटिंग हो रही है। आप क्यों बीच में आ रहे हैं।
सीएसआर और डीएमएफ फंड के उपयोग को लेकर विधायक लखेश्वर बघेल ने सवाल किया। विधायक ने कहा कि दो ही विधानसभा में काम हो रहा है। चित्रकूट औ जगदलपुर विधानसभा मे ही इन दोनों मद की राशि खर्च की जा रही है। ऐसा क्यों हो रहा है। दोनों विधानसभा क्षेत्र में ही अधिक राशि क्यों खर्च की जा रही है। मंत्री ने कहा कि एनएमडीसी से प्रभावित ग्रामों को प्राथमिकता में रखा गया है। इसलिए इन गांवों के विकास कार्य में राशि खर्च की जा रही है।
0 स्पीकर ने उद्योग मंत्री से कहा, सदन में आपको जवाब तो देना ही होगा
औद्योगिक नीति और योजनाओं के संबंध में जब विधायक ने मंत्री से सवाल पूछे तो मंत्री ने जवाब देने के बजाय पहले कहा दिया कि मामला केंद्र सरकार का है,फिर भी जवाब दे देता हूं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने कहा कि सदन के भीतर जवाब तो आपको देना ही होगा। आप विभाग के जिम्मेदार मंत्री हैं। मंत्री ने कहा कि विधायक ने जो सवाल पूछा है,उनको 169 पेज में जवाब उपलब्ध करा दिया गया है। उद्योग मंत्री ने स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी अनुमति होगी तो पढ़कर सुना देता हूं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री से कहा कि आप विधायक जी को जवाब उपलब्ध करा दीजिए।
0 अजय के कमेंट्स पर विधायक बघेल क्यों बिफरे
स्कूलों में जिम सहित अन्य सामग्री खरीदी और खर्च के संबंध में जब विधायक लखेश्वर बघेल ने मंत्री से पूछा तो मंत्री के जवाब आने से पहले विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि यह सब आप लोगों के कार्यकाल का ही मामला है। पिछली सरकार के समय का ही मामला है। विधायक लखेश्वर बघेल नाराज हो गए और तल्खी भी नजर आई। नाराज विधायक ने कहा कि कोई काम मत करिए, कोई खर्चा भी मत करिए। सिर्फ पिछली सरकार का जांच ही करवा लीजिए। यही करिए। यही तो कर रहे हैं।